Delhi School Closed: दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, अगले 5 दिन बंद रहेंगे स्कूल
Delhi School Closed: दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। वहीं, सीनियर क्लासेज का समय बदल दिया गया है।;
Delhi School Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में लोग घरों में दुबके हुए हैं। भीषण सर्दी के बीच अधिकांश समय कोहरा छाया रहता है। जिसके कारण कहीं आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले 5 दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
दिल्ली में कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं क्लास तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री अतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
शनिवार को विंटर वेकेशन बढ़ाने का जारी किया गया था आदेश
इससे पहले कल यानी शनिवार 6 जनवरी को दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर बताया था कि कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ये आदेश दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए था। हालांकि, बाद में इस आदेश को वापस लेते हुए दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस आदेश में कुछ त्रुटि थी, जल्द ही नया आदेश जारी किया जा सकता है। रविवार को आखिरकार सरकर ने पांच दिनों के लिए छुट्टी का ऐलान कर ही दिया।
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
दिल्ली में ठंड कहर बरपा रही है। कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। ट्रेनें और उड़ाने पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से लेट चल रही हैं। रेलवे ने रविवार को भी बताया कि दिल्ली क्षेत्र से गुजरने वाले 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार से आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। बता दें कि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।