Delhi Traffic Jam: दिल्ली में रहेगा ट्रैफिक जाम, ये रास्ते बंद, G20 समिट से पहले आज फुल ड्रेस रिहर्सल

Delhi Traffic Jam: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे।

Update: 2023-08-27 02:40 GMT
Traffic Advisory (Social Media)

G20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने यानी कि सितंबर में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस बीच आज रविवार को सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी। इस दौरान राजधानी की कई जगहों से प्रगति मैदान तक पुलिस का काफिला निकाला जाएगा, जिसके कारण कुछ सड़कों पर यायायात प्रभावित रहेगा। आज रविवार के अलावा दो और तीन सितंबर को भी दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।

टैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेफार्म एक्स पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल 27 अगस्त 2023 की सुबह 9 बजे से साढ़ें बारह बजे तक ओयोजित की जाएगी। इस दौरान कई रास्तों पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है। आइए बताते हैं कि दिल्ली के किन रास्तों पर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का असर पड़ने वाला है।

इन मार्गों पर किया गया डायवर्जन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे। एडवाइजरी के मुताबिक रात 12 बजे से दोपहर एक बेज तक एयर फोर्स रोड पर हनुमान मंदिर एएफएस पालम से आईओसी रेड लाइट तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि दोपहर एक बजे तक हनुमान मंदिर थिमैया मार्ग से आईओसी रेड लाइट एयर फोर्स रोड पर यातायात बाधित रहेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि इस दिल्ली में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रूट देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं, नहीं तो उन्हे समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

आज इन रास्तों पर जाने से बचें

जिन सड़कों पर ट्रैफि कंट्रोल किया जाएगा, उनमें सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, 11 मूर्ति, आर/ए तीन मूर्ति, आर/ए जीकेपी, आर/ए गोल मेथी, आर/ए एमएलएनपी, निवासी मानसिंह रोड मथुरा रोड, सी-षट्कोण, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों रोड-रिंग रोड, आर/ए ब्रिगेडियर. होशियार सिंह मार्ग, आर/ए यशवन्त प्लेस, आर/ए सत्य मार्ग/शांतिपथ, आर/ए कौटिल्य, आर/ए विंडसर प्लेस, बाराखंभा रोड लाइट सिग्नल, जनपथ-कर्तव्यपथ, टॉलस्टॉय मार्ग-जनपथ, आर/ए क्लैरिजेस, विवेकानन्द मार्ग, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे, लोधी फ्लाईओवर के नीचे, प्रेस एन्क्लेव रोड- लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे, जोसेफ टीटो मार्ग-सिरी फोर्ट रोड, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी ​​फ्लाईओवर, राजघाट चौक, सलीम गढ़ बाईपास, शेरशाह रोड, शांति वन चौक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News