Delhi Traffic Jam: आज दिल्ली में लगेगा लंबा ट्रैफिक जाम, G-20 समिट की फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों से दूर रहें सभी
Delhi Traffic Jam Today: इस समिट में हिस्सा लेने के लिए दुनिया की कई ताकतवर राजनीतिक हस्तियां दिल्ली पहुंच रही है, जिसके कारण 8 सितंबर से 11 सितंबर तक शहर में भारी वीवीआईपी मुवमेंट रहेगा।;
Delhi Traffic Jam Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित G-20 समिट के लिए महज अब चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए दुनिया की कई ताकतवर राजनीतिक हस्तियां दिल्ली पहुंच रही है, जिसके कारण 8 सितंबर से 11 सितंबर तक शहर में भारी वीवीआईपी मुवमेंट रहेगा। इस दौरान शहर पर ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए स्कूल, कॉलेज और बैंक जैसी संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज यानी शनिवार 2 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से आयोजित की जाएगी। रिहर्सल के हिस्से के रूप में कारकेड दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से नई दिल्ली जिले की ओर बढ़ेंगे। इसके चलते शनिवार को यातायात प्रभावित होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए लोगों को आज और कल यानी शनिवार और रविवार को मेट्रो के इस्तेमाल को वरीयता देने की अपील की है।
शनिवार को रिहर्सल का समय
- सुबह 8:30 बजे से 12 बजे दिन तक
- शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक
- शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक
ये रास्ते रहेंगे बंद
- सरदार पटेल मार्ग से – पंचशील मार्ग 11 मूर्ति
- सरदार पटेल मार्ग – कौटिल्य मार्ग आर/ए तीन मूर्ति
- आर/ए जेकेपी आर/ए गोल मेथी
- आर/ए एमएलएनपी आर/ए मानसिंह रोड
- सी – हेक्सागोन मथुरा रोड
- जाकिर हुसैन मार्ग - सुब्रमण्यम भारती मार्ग भैरों रोड - रिंग रोड
- आर/ए ब्रिगेडियर. होशियार सिंह मार्ग आर/ए यशवंत प्लेस
- आर/ए सत्य मार्ग/शांतिपथ आर/ए कौटिल्य
- आर/ए विंडसर प्लेस जनपथ-कर्तव्यपथ
- बाराखंभा रोड रेड लाइट टॉल्सटॉय मार्ग – जनपथ
- आर/ए क्लेरिजेस विवेकानन्द मार्ग
- मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे लोधी फ्लाईओवर के नीचे
- प्रेस एन्क्लेव रोड - लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे
- जोसेफ टीटो मार्ग - सिरी फोर्ट रोड शेरशाह रोड
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में लोगों से ऊपर बताए गए रास्तों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस हड्डों के लिए निकलने वाले लोगों को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी गई है।