Delhi Traffic Jam: घंटों जाम में फंसे लोग, मौसम से अस्त-व्यस्त हुईं दिल्ली की सड़कें, देखें तस्वीरें
Delhi Traffic Jam: राजधानी (weather delhi rain) के लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। जीं हां दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश (delhi weather today) हो रही है।;
Delhi Traffic Jam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने बहुत तेजी से करवट बदली है। राजधानी (weather delhi rain) के लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। जीं हां दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश (delhi weather today) हो रही है। जिससे लोगों का मन तर-बतर हो गया है। लोगों की खुशी उनके मोबाइल के स्टेटस पर झलकने लगी है। बरसती बूंदे से खुश होता दिल।
लेकिन इसके साथ ही हफ्ते के पहले दिन सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लोगों को भीषण जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से दिल्ली में जगह-जगह जाम (Delhi Traffic Jam) लगा हुआ है। एक के पीछे एक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
इस बारे में दिल्ली आईटीओ की तरफ से फोटो जारी की गई है। जिसमें सुबह से हो रही भारी बारिश से शहर के विभिन्न हिस्सों में ट्रैफिक जाम (Delhi Traffic Jam) हो गया है।
दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार देर रात से तेज बारिश और तूफान जारी है। ऐसे में घरों से बाहर निकले कई लोग खराब मौसम के चलते सड़कों पर फंस गए हैं। ट्रैफिक जाम की स्थिति बहुत खराब है। आंधी और तेज बारिश के चलते कई पेड़ भी टूटकर गिर गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के कई इलाकों में आज सुबह तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण बिजली भी चली गई है। खराब मौसम के चलते सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को लेकर भी समस्या आई।
इस दौरान मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने के साथ ही बारिश और आंधी का अंदेशा व्यक्त किया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही जाएं कि थी चेतावनी
आपको बता दें कि आईएमडी ने बीते दिन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 'ऑरेंज अलर्ट' की चेतावनी जारी करते हुए करीब 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफतार से हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी।
इसी के साथ मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों, यातायात और दृश्यता आदि को लेकर विशेष चेतावनी जारी करते हुए लोगों को इन बातों का विशेष ध्यान रखने को कहा था।