Delhi Triple Murder: ट्रिपल मर्डर से दहला दिल्ली, चाकू से मां- बाप और बेटी की हत्या, जानें मामला
Delhi Triple Murder: दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है।;
Delhi Triple Murder: दक्षिणी दिल्ली में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर हुआ है। बताया जा रहा है कि मां-बाप और बेटी की हत्या कर दी गई है। उन्हें चाकू से गोदा गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि घर में बेटा भी रहता था, जिसने बताया कि वह घर पर नहीं था और टहलने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि मृतकों में 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता शामिल हैं। बेटे का कहना है कि वो घर से बाहर कहीं टहलने गया था, जब मां-बाप और बहन की हत्या हो गई।
कब हुआ हादसा
इस ट्रिपल मर्डर को लेकर अब तक जो भी जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक यह बताया जा रहा है कि राजेश का बेटा सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर गया था। लेकिन जब वो वॉक के बाद वापस घर आया तो घर के तीनों लोगों का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। तीनों लोगों की हत्या हो चुकी थी। जानकारी यह भी आ रही है कि आज इनकी शादी की सालगिरह थी। राजेश आर्मी से रिटायर थे। जैसे ही हत्या की सूचना बड़े पुलिस अधिकारी को मिली वो घटनास्थल पर पहुँच गए। तुरंत घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर बेटे से पूछताछ करना शुरु कर दिया है।
बता दे कि फिलहाल ये साफ़ नहीं हो पाया है कि मर्डर किसने किया, क्यों किया और क्या था पूरा मामला। इन सवालों के जवाब के लिए पुलिस आस पास के लोगों और बेटे से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शायद कुछ सामने निकल के आ जाये ऐसा पुलिस मान के चल रही है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट्स आने के बाद ही पुलिस केस दर्ज करके मामले को आगे बढ़ाएगी।