DUSU चुनाव नतीजे: तीनों प्रतिष्ठित सीटों पर ABVP काबिज, एक पर NSUI
एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में अध्यक्ष का पद लगातार चौथी बार जीता है। संय़ुक्त सचिव की सीट एनएसयूआई के खाते में गई है। इस पद पर कांग्रेस छात्र संगठन के मोहित सांगवान ने जीत हासिल की है। हालांकि, पिछली बार के मुकाबले छात्र इस बार चुनाव से काफी हद तक उदासीन नजर आए।;
दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाजी मार ली है। अध्यक्ष के प्रतिष्ठित पद समेत छात्र संघ की तीन सीटों पर एबीवीपी ने कब्जा कर लिया है। अध्यक्ष पद पर अमित तंवर ने जीत हासिल की है।
एबीवीपी की भारी जीत
-अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अमित तंवर के अलावा उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका चाबरी और सचिव पद पर अंकित सिंह सांगवान ने विजय प्राप्त की है।
-अमित तंवर पीजीडीएवी कॉलेज में एमए, हिंदी, प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
-एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में अध्यक्ष का पद लगातार चौथी बार जीता है।
-संय़ुक्त सचिव की सीट एनएसयूआई के खाते में गई है। इस पद पर कांग्रेस छात्र संगठन के मोहित सांगवान ने जीत हासिल की है।
कम पड़े वोट
-दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस में छात्र संगठनों के जश्न और किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कैंपस में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
-हालांकि, पिछली बार के मुकाबले छात्र इस बार चुनाव से काफी हद तक उदासीन नजर आए।
-पिछली बार के 43.3 फीसद वोटों के मुकाबले इस बार लगभग 36.9 प्रतिशत वोट ही पड़े।
-बताया जा रहा है कि नये एडमिशन लेने वाले ढेरों छात्रों को आई कार्ड न मिलने के कारण वे चुनाव में हिस्सा नहीं ले सके।
(फोटो साभार: इंडियन एक्सप्रेस)