परेशानी बरकरार!: 7 दिनों में सिर्फ 15 हजार ATM में ही हुए बदलाव, अभी 2 लाख बाकी
नई दिल्ली: नोट बंदी के बाद देशभर के जारी नए नोटों को एटीएम के जरिए निकालने में काफी परेशानी आ रही है। तकनीक फेरबदल के बाद ही एटीएम से नए नोट निकल सकेंगे। गौरतलब है कि देशभर में 2 लाख से ज्यादा एटीएम हैं। इनमें से हर एटीएम में 500 और 2,000 रुपए के नए नोट के अनुसार बदलाव किया जाना है।
ज्ञात हो कि शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि एटीएम में बदलाव के काम में 2 से 3 हफ्ते लग सकते हैं। लेकिन बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह काम उतना भी आसान नहीं है।
ये भी पढ़ें ...GOOD NEWS: किस ATM में कितना है कैश बताएगी यह वेबसाइट, क्या अपने किया ट्राई?
मात्र 15 हजार एटीएम में ही हुए बदलाव
इसके लिए देशभर में इस काम के लिए 3,000 तकनीशियन की टीम काम कर रही है। हालांकि लोगों को राहत मिलने में अभी काफी समय लगने वाला है। इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में 2.2 लाख में से तक़रीबन 15 हजार एटीएम में ही बदलाव हो सके हैं। बदलाव किए गए एटीएम भी अभी तक सिर्फ बड़े शहरों के हैं।
ये भी पढ़ें ...GOOD NEWS: SBI प्रमुख बोलीं- बैंक से जल्द मिलेंगे 50 और 20 रुपए के नोट
जरूरत से काफी कम लगे हैं तकनीशियन
इस काम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एटीएम में मापांकन करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में बदलाव करना पड़ता है। वहीं पूरे देश में इस काम के लिए सिर्फ 3,000 तकनीशियन लगाए गए हैं। इसके अलावा कई जगहों पर एटीएम में पैसे डालने का काम भी होने लगता है, इससे काफी समय बर्बाद होता है।
ये भी पढ़ें ...आपके लिए MICRO ATM लगाने की तैयारी में बैंक, इस तरह कर सकेंगे लेन-देन
दो घंटे में ही खाली हो रहे एटीएम
बैंक अधिकारियों की मानें तो बदलाव के बाद अब एक और चुनौती सामने आ गई है। अब एटीएम लगभग दो घंटे में ही खाली हो जाता है। उनमें फिर से पैसे डालने पड़ते हैं। दरअसल एक एटीएम में एक बार में सिर्फ 2.5 लाख रुपए तक की रकम डाली जा सकती है। यदि यह 2,000 रुपए के ही नोट होंगे तो सिर्फ 125 नोट ही डाल सकते हैं।