फिर होगी नोटबंदी! अब 500 और 1000 के नोट के बाद बंद होने वाला है ये नोट

आज 8 नवंबर नोटबंदी को तीन साल पूरे हो गए हैं। साल 2016 में मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करा दिए थे।

Update:2019-11-08 16:22 IST

नई दिल्ली: आज 8 नवंबर नोटबंदी को तीन साल पूरे हो गए हैं। साल 2016 में मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करा दिए थे। तीन साल पूरे होने पर खबरें आ रही हैं कि अब 2000 रुपए के नोटों को बंद किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि इस नोट की मांग ज्यादा नहीं है और इसे चलाने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

ये भी देखें:SPG: सरकार ने क्यों लिया गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती का फैसला? यहां जानें

2000 रुपए के नोट को बैन किया जा सकता है

असल में, पूर्व वित्त सचिव का कहना है कि 2000 रुपए के नोट को बैन किया जा सकता है। 31 अक्टूबर को वीआरएस ले चुके पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने 2000 के नोटों को बंद करने का सुझाव सरकार को दिया है। गर्ग का कहना है कि 2000 के नोटों का बड़ा हिस्सा चलन में नहीं है। इनकी जमाखोरी हो रही है। गर्ग ने कहा है कि सिस्टम में काफी ज्यादा नकदी मौजूद है इसलिए 2000 के नोट बंद करने से कोई परेशानी नहीं होगी।

पूर्व वित्त सचिव गर्ग ने कहा कि, दुनियाभर में लोग डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहे हैं, हालांकि भारत में भी लोग इसे अपना रहे हैं लेकिन अभी इसकी रफ्तार धीमी है। गर्ग ने सरकार को 72 पन्नों का एक सुझाव भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बड़े कैश लेन-देन पर टैक्स या शुल्क लगाने, डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने जैसे कदमों से देश को कैशलेस बनाने में मदद मिलेगी।

ये भी देखें:Lucknow Guest House kand : ‘मुलायम’ हुईं मायावती, वापस लिया मुकदमा

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 2000 रुपए के नोटों की छपाई में धीरे-धीरे कटौती कर रही है और इस साल अब तक एक भी 2000 के नोटों की छपाई नहीं की गई है। एक आरटीआई के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया है कि 2000 रुपए के नोटों का ज्यादातर यूज़ अवैध कामों में किया जा रहा है। इसका ज्यादातर यूज़ इस्तेमाल स्मगलिंग के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया है कि उन्होंने आंध्र-तमिलनाडु सीमा पर 2,000 रुपए के नोटों के 6 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी।

Tags:    

Similar News