लालू ने फिर कसा PM पर तंज, कहा- 'मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया'

Update:2016-12-15 13:43 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी को अंकल पोड्जर कहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पीएम पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है।

लालू ने कहा कि ये एक तरफ किक मारते है, मंत्री दूसरी तरफ, तीसरा मंत्री किसी और तरफ, RBI/वित्त विभाग की अपनी-अपनी किक है।







Similar News