Mustafa Bani: 30 साल बाद पकड़ा गया देवबंद विस्फोट का मास्टरमाइंड, जानें ATS को कैसे मिली लोकेशन

Mustafa Bani: 1993 में देवबंद में हुए विस्फोट का मास्टरमाइंड मुस्तफा बानी एटीएस द्वारा जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-18 15:44 IST

Mustafa Bani

Mustafa Bani: 1993 में हुए देवबंद विस्फोट का मास्टरमाइंड आज गिरफ्तार कर लिया गया है। एटीएस टीम ने आतंकवादी मुस्तफा बानी उर्फ़ जावेद इकबाल को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। मुस्तफा बानी 1993 में देवबंद में हुए विस्फोट का मुख्य आरोपित था और 1994 में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। आतंकी के फरार होने के बाद से ही एटीएस और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आतंकी मुस्तफा बानी की गिरफ़्तारी बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हुई है। 

आतंकी मुस्तफा बानी ने पुलिस पर फेंका था हैंड ग्रेनेड

देवबंद ब्लास्ट का मास्टरमाइंड तो मुस्तफा बानी था ही लेकिन इसके अलावा 1993 में देवबंद के यूनियन चौराहे पर खड़े होकर मुस्तफा ने पुलिसकर्मियों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था। उस हमले में दो पुलिसकर्मी और चार आम नागरिक भी घायल हो गए थे। बाद में देवबंद पुलिस ने इस मामले को लेकर केस भी दर्ज किया था लेकिन बाद में जमानत मिलने के बाद से वो फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए एटीएस की टीम कई सालों से उसके पीछे थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा क़ी आतंकी बानी फरार होने के बाद अपना नाम और हुलिया बदलकर अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहा। आतंकी मुस्तफा बानी कई बार सुरक्षा बलों से बचने के लिए कई जगहों पर नाम और पहचान बदलकर रहा है।

25 लाख का था इनामी

मुस्तफा बानी की गिरफ़्तारी को पुलिस से खुद बताया है। सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि एटीएस और देवबंद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मुस्तफा बानी को श्रीनगर से पकड़ा। उन्होने अपने बयान में यह भी कहा था कि कोर्ट की तरफ से उसे पकड़ने के लिए हमारे पास वारंट भी थे जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी में कोई दिक्कत नहीं आई। बानी की गिरफ्तारी पर सहारनपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, जिसे एटीएस ने प्राप्त किया।

Tags:    

Similar News