1000 से ज्यादा टैक्स डिफाल्टर पर 31 मार्च के बाद होगी कार्रवाई

Update: 2018-01-10 13:42 GMT

नोएडा : नोएडा-गाजियाबाद रीजन में नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स रिटर्न करने वालों में पिछले वर्षों की तुलना में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है। इस रीजन के मुख्य आयकर आयुक्त रजनीकांत गुप्त ने दावा किया कि हर साल औसतन इनकम टैक्स भरने वालों में 10-12 फीसदी की बढ़ोतरी होती थी। लेकिन 2017 में 29.41 फीसदी लोग बढ़े हैं।

वहीं इस रीजन में 1000 डिफाल्टर भी मिले हैं। जिन्हें सूचना जारी कर दी गई है। अगर 31 मार्च तक आयकर नहीं जमा कराते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को टैक्स रिकवरी आॅफिसर गिरफ्तार भी कर सकते हैं।

मुख्य आयकर आयुक्त रजनीकांत गुप्त ने बताया कि गाजियाबाद-नोएडा रीजन में 1 अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2017 के बीच 9 लाख 38 हजार 392 लोगों ने आयकर दाखिल किया है।

ये भी देखें :डॉक्टर के क्लिनिक पर 38 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड, करोड़ों की संपत्ति बरामद

जबकि 2016 में इस दौरान तक 7 लाख 25 हजार 115 लोगों ने आयकर दाखिल किया था। इस तरह 29.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं नोटबंदी में 25 लाख या ज्यादा कैश जमा करने वाले 1500 रडार पर है। मुख्य आयकर आयुक्त ने बताया कि नोएडा-गाजियाबाद रीजन में विभाग के कुल 18 स्टेशन हैं। इनमें हुई पड़ताल में यह जानकारी मिली कि नोटबंदी के दौरान 25 लाख या इससे ज्यादा रुपए जमा करने वाले करीब 1500 लोग हैं। इतनी रकम जमा करने वाले अगर 30 दिन में रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सेक्शन-142 के तहत नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News