Sukesh Chandrasekhar Case: तिहाड़ जेल से हटाए गए DG संदीप गोयल, संजय बेनीवाल को मिली कमान
Sukesh Chandrasekhar Case: संदीप गोयल पर जेल में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप लग रहे थे, जिसके बाद में गोयल को अब पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है।
Sukesh Chandrasekhar Case: सुकेश चंद्रशेखर मामले में विवादों में रहे तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को हटा दिया गया है। संदीप गोयल की जगह अब संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल की नया डीजी बनाया गया है। वहीं वर्तमान डीजी का तिहाड़ जेल से तबादला करते हुये अगले आर्डर तक पुलिस हेडक्वार्टर रिपोर्ट करने के लिये कहा गया है।
संदीप गोयल पर जेल में महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप लग रहे थे, जिसके बाद में गोयल को अब पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है। सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के आरोप में 81 से ज्यादा जेल अधिकारी दिल्ली पुलिस की जांच के घेरे में हैं आरोप है कि सुकेश उन्हें रिश्वत दे रहा था।
डीजी संदीप गोयल पर कई बड़े आरोप आरोप हैं कि वह ठग सुकेश चंद्रशेखर से 1 करोड़ रूपये की रिश्वत लेकर जेल के अंदर उसे सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे थे। वह महिला हस्तियों को भी सुकेश से मिलने की इजाजत दे देते थे। सुकेश को किसी से भी मुलाकात करने के लिये किसी की इजाजत की जरुरत नहीं पड़ती थी।
तिहाड़ के नये डीजी संजय बेनीवाल ने कही ये बात
तिहाड़ के नए डीजी का पदभार संभालने जा रहे संजय बेनीवाल ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि सरकार ने मुझे कठिन रोल के लिए चुना है। ये काफी चुनौती भरा है। हालांकि हर पद की अपनी चुनौती होती है। वहीं, जेल कर्मियों पर लगे आरोपों पर संजय बेनीवाल ने कहा कि पहले मुझे ज्वाइन करने दीजिए फिर देखते हैं।
जानिये संदीप गोयल कौन हैं
संदीप गोयल1989 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह 17 जुलाई 2019 में डीजी पद पर नियुक्त किए गए थे। इससे पूर्व वह स्पेशल कमिश्नर ( लॉ एंड ऑर्डर ) नॉर्दन रेंज थे। इससे पहले वह अरूणाचल प्रदेश में भी तैनात रह चुके हैं। वहीं, इस बार उन पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन और ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद सहायता करने का आरोप लग चुका है।