दिग्विजय सिंह का नवजोत सिंह सिद्धू को नसीहत भरा ट्वीट, 'सिद्धू जी अपने दोस्त इमरान को समझाएं'
पुलवामा हमले में पाक में पाक की तरफदारी करने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की बहुत किरकिरी हो रही है।अब उनकी ही पार्टी कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बनाते हुए कहा है कि वो अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को समझाएं।;
नई दिल्ली: पुलवामा हमले में पाक में पाक की तरफदारी करने के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की बहुत किरकिरी हो रही है।अब उनकी ही पार्टी कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को निशाना बनाते हुए कहा है कि वो अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को समझाएं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'नवजोत सिंह सिद्धू जी अपने दोस्त इमरान भाई को समझाइए।' एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, 'उसकी वजह से आपको गाली पड़ रही है।'
�
यह भी पढ़ें......कपिल शर्मा के शो से नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी, पुलवामा हमले पर दिया था बयान
सिलिसिलेवार ट्वीट में दिग्विजय ने बेबाक तरीके से अपनी राय रखी। उन्होंने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के श्रीमान प्रधानमंत्री कमऑन! कुछ साहस दिखाइए और हाफिज सईद और मसूद अजहजर आतंक के स्वघोषित सरगनाओं को भारत को सौंपिए। आप ऐसा कर न सिर्फ पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकालने में सक्षम होंगे, बल्कि नोबेल शांति पुरस्कार के भी प्रबल दावेदार बन जाएंगे।'