PM मोदी की मौजूदगी मेंं LS में पास हुआ डिसेबिलिटी बिल, दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार(16 दिसंबर) को सदन में डिसेबिलिटी बिल 2016 पास हो गया। इस दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद थे। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
नोटबंदी पर विपक्ष ने लोकसभा में चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पर 11 नोटिस दिए। 16 नवंबर से शुरू हुआ यह सत्र नोटबंदी को लेकर नहीं चल सका। आखिरी दिन भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। नोटबंदी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरती नजर आई वहीं लोकसभा में विपक्ष नोटबंदी पर और सत्तापक्ष अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे पर चर्चा की मांग करता रहा।