Election 2024: वोट करो, डिस्काउंट लो! वोटिंग स्याही दिखाने पर इन होटलों, मॉल और रेस्टोरेंट में मिलेगी छूट

Lok Sabha Election 2024: वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और वोटरों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए दिल्ली में कई तरह के डिस्काउंट ऑफर तय किए गए हैं। उंगली पर अमिट स्याही दिखाने के बाद कई होटलों और रेस्टोरेंट पर डिस्काउंट तय किए गए हैं।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-04-25 12:23 GMT

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग हमेशा चाहती है कि वोटिंग में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले। देश में स्वच्छ लोकतंत्र तब ही माना जाता है जब चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग हो। 2024 चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और कल यानी 26 अप्रैल को देश में दूसरे चरण का मतदान होगा। राजधानी दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है, लेकिन प्रशासन और दिल्ली के व्यापारी मंडलों ने वोटरों को जागरूक बनाने के लिए कई प्लान बनाए हैं। वे प्लान अभी से ही लागू है।

वोट प्रतिशत बढ़ाने को लिया फैसला

लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों की वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने कई कदम उठाए हैं। दरअसल, दिल्ली नगर निगम ने वोटिंग करने वाले मतदाताओं को खरीदारी में डिस्काउंट के ऑफर के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने साथ जोड़ा है।

कहां कितनी मिल रही है छूट?

इस ऑफर के अनुसार, NRAI से संबंधित रेस्तरां वोट डाल कर आने वाले ग्राहकों को भोजन करने पर 20% की छूट दे रहा है। सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल भी वोट डाल कर खरीदारी करने आने वाले मतदाताओं को 20% की छूट देगा। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल, व्यापार मंडल सी-4-ई मार्केट जनकपुरी और पश्चिम, केशवपुरम, नजफगढ़, सिटी एसपी, करोलबाग जोन में कई भोजनालय और होटल वोट डाल कर खरीदारा करने वाले मतदाताओं को छूट देंगे।

जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने वोटिंग के बाद उंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले खरीदारों को मंडल के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठानों पर 10% की छूट देने की पेशकश की है। खरीदार 27 मई 2024 को इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।  

बाजार में खरीददारी पर छूट

ठीक इसी तरह व्यापार मंडल सी-4-ई जनकपुरी मार्केट ने वोट प्रतिशत को बढ़ाने के प्रयास में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी उंगली पर मतदान की अमिट स्याही दिखाने वाले खरीदार को 5% की छूट देने का फैसला लिया है। पश्चिम क्षेत्र में स्थित कई होटलों में लोकसभा चुनाव में वोट के अधिकार का प्रयोग करने वाले लोगों को 10%-20% तक की छूट देने का फैसला किया है। नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) से संबद्ध रेस्तरां ने दिल्ली के वोटरों को अपनी वोटर आईडी और अमिट स्याही लगी उंगली दिखाने पर 20% का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News