Diwali 2023: देशभर में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई दीपावली, दीपों से रोशन रहे घर, खूब जले पटाखे

Diwali 2023: दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजारों में रौनक दिखने लगी थी। बजार सज गए थे। दीपावली पर चारों ओर इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से रोशन दिखे। लोगों ने दिवाली पर एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। वहीं बाजारों में भी पूरे दिन रौनक छाई रही।

Update:2023-11-13 07:00 IST

Diwali 2023: दीपावली का त्योहार रविवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। अंधकार पर प्रकाश की जीत के इस त्योहार पर लोगों में खुशी का माहौल था। लोग सुबह से ही दीपावली की तैयारी कर रहे थे और शाम होते ही उन्होंने शुभ मुहूर्त में माता महालक्ष्मी जी और श्रीगणेश जी की पूजा की और धन और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणणी, अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद सहित यूपी के सभी जिलों में यह पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। वहीं दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बिहार, भोपाल, कोलकाता, पूना, भुवनेश्वर, हैदराबाद, इंदौर आदि शहरों में भी दिवाली श्रद्धापूर्वक मनाई गई।


कुछ दिन पहले ही सजने लगे थे बाजार

दीपावली से कुछ दिन पहले ही बाजार सजे दिखने लगे थे और दिवाली के दिन चारों ओर इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से रोशन दिखे। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी दिनभर रौनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने माता महालक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा की और जमकर पटाखे भी बजाए। हालांकि, कई जगहों पर पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन वहां भी लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर खूब पटाखे चलाए।

Photo- Social Media

लोगों ने इस तरह से दी बधाइयां-

रविवार को दिवाली के अवसर पर लोगों ने अपने दिन की शुरुआत इंटरनेट मीडिया पर अपने जानकारों, परिचितों और रिश्तेदारों को बधाइयां देने से की। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर सुबह से शुरू हुए दिवाली के मैसेज देर रात तक चलते रहे। जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल पाए उन्होंने फोन पर ही उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। वहीं कुछ लोगों ने इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर भी दिवाली का जश्न दिखाया।

Photo- Social Media

जमकर बिकीं फूल मालाएं और मिठाइयां-

दिन चढ़ते ही दीपावली पर देशभर के बाजार लोगों के लिए सजकर तैयार थे। लोगों में दीपावली को लेकर उत्साह था। सुबह से ही मिठाई और पटाखों की दुकानों पर खरीदारी शुरू हो गई थी। मिठाइयों और सजावट के सामान खरीदने के लिए लोगों का विशेष रुझान देखते ही बन रहा था। दीपावली पूजा में फूलों का विशेष महत्व है। इसलिए दीपावली के दिन फूलों का बाजार काफी गर्म रहा, बजार में खूब फूल बिके।

Photo- Social Media

दुनिया के कई देशों में भी रही दिवाली की धूम

विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भी दिवाली धूमधाम से मनाई। अमेरिका के वाशिंगटन, न्यूयार्क, इंग्लैंड के लंदन सहित अन्य देशों के शहरों जैसे सिडनी, मेलबोर्न सहित कई जगहों पर भारतीयों ने दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया।



Tags:    

Similar News