ये गलती न करें, बहुत भारी पड़ेगी इन घरों की महिलाओं को

अतः सभी उपभोक्ता बैंक में धनराशि आने के बाद तुरंत सिलिंडर बुक कर दें। बैंक में सिलिंडर खरीदने हेतु आई धनराशि एवं खाली सिलिंडर अपने घर पर तैयार रखें। इंडेन वितरक द्वारा आपको सिलिंडर आपके घर पर पंहुचाया जाएगा।;

Update:2020-04-08 17:48 IST

पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन के समय, पैसे न होने पर भी आपके घर में रसोई-गैस का सिलेण्डर पहुँचे, इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्जवला ग्राहकों के खाते में पैसा डाल दिया गया है। खाते में पैसा पहुंचने से लोग खुश हैं लेकिन इसमें शर्त बहुत कठिन है।

जानने और समझने की बात ये है कि जिन उज्ज्वला ग्राहकों के खाते में पैसा पहुंच गया वो पैसा उज्ज्वला सिलेंडर की एडवांस रकम है। अब अगर किसी ने इस पैसे को निकालकर कहीं और खर्च कर दिया तो उसे इसकी अगली किस्त नहीं मिलेगी। ऐसे में उज्ज्वला सिलेंडर धारक का नुकसान हो जाएगा।

इसी बात को स्पष्ट करते हुए कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, इंडियन ऑयल एवं उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर उत्तीय भट्टाचार्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में निर्धारित धनराशि सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है। इसकी सूचना उचित प्राधिकारियों को बैंक भी लगातार दे रहे हैं।

ये सिलेण्डर खरीदने का है एडवांस पैसा

सरकार द्वारा यह धनराशि इसीलिए भेजी गई है ताकि आप उज्ज्वला योजना के तहत अपने रसोई-गैस का सिलेण्डर ले सकें। अब समझने की बात ये है कि यदि आप अप्रैल महीने के एडवांस की धनराशि का प्रयोग करके अपना पहला सिलेण्डर (रीफिल) ले लेते हैं, तब आपके खाते में मई महीने का एडवांस आ जाएगा जिससे आप इसके अगले महीने का भी सिलेण्डर ले सकें। यही क्रम इसके अगले महीने अर्थात जून तक चलेगा, जिससे जून महीने में आपके खाते में आयी धनराशि से आप तीसरा सिलेण्डर भी ले सकेंगे।

लेकिन अगर इसमें कोई गड़बड़ी हुई तो उज्जवला योजना का लाभ लेने में दिक्कत आ जाएगी।

यह योजना फिलहाल 01 अप्रैल से बारी-बारी से 30जून, 2020 तक चलेगी, जिसके अन्तर्गत कुल तीन सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकते हैं।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थयों को यह भी ध्यान रखना है कि सिलेण्डर प्राप्त होने (रीफिल डिलीवरी) के दिन से 15 दिन की बाद ही बुकिंग की जा सकेगी एवं एक कलेंडर माह में एक ही सिलिंडर उपलब्ध होगा।

अतः सभी उपभोक्ता बैंक में धनराशि आने के बाद तुरंत सिलिंडर बुक कर दें। बैंक में सिलिंडर खरीदने हेतु आई धनराशि एवं खाली सिलिंडर अपने घर पर तैयार रखें। इंडेन वितरक द्वारा आपको सिलिंडर आपके घर पर पंहुचाया जाएगा।

Tags:    

Similar News