Coronavirus: कोरोना से बचने के लिए लगवानी होगी बूस्टर खुराक
Corona Booster Dose: नीति आयोग के वीके पॉल ने जानकारी दी है कि भारत की केवल 27 से 28 फीसदी आबादी ने आज तक बूस्टर खुराक ली है।
Corona Booster Dose: कोरोना ने पूरे चीन में अपनी पकड़ बना ली है, अब कई और देश कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे हैं। इस बात की चिंता बढ़ रही है कि एक साल से अधिक समय में पहली बार एक खतरनाक नया वेरियंट सामने आ सकता है। इन हालातों में डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि जिन लोगों ने अपना बूस्टर शॉट नहीं लिया है उन्हें आगे बढ़ कर इसे लगवा लेना चाहिए। नीति आयोग के वीके पॉल ने जानकारी दी है कि भारत की केवल 27 से 28 फीसदी आबादी ने आज तक बूस्टर खुराक ली है। उन्होंने एहतियाती खुराक लेने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि विश्व स्तर पर मामले खतरनाक रूप से बढ़ रहे हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना बूस्टर शॉट्स लेना महत्वपूर्ण है और जो भी योग्य हो उसे इसे लेना चाहिए। कोरोना कब अचानक भारत में बढ़ने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। चूँकि ओमीक्रान का अनया वेरियंट भारत में भी पाया गया है इसलिए चिंता की बात है। सरकार ने भी टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर जोर दिया है। नए वेरियंट के लिए जीन सीक्वेंसिंग और निगरानी जरूरी है। ऐसे में जो कोई भी बूस्टर के लिए योग्य है, उसे सुरक्षित रहने के लिए इसे ले लेना चाहिए।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जो लोग पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित हुए हैं उन्हें इंतजार करना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक इम्यूनिटी क्षमता उनके लिए काम करेगी और बूस्टर के लिए तीन महीने तक इंतजार कर सकते हैं और बाद में इसे ले सकते हैं। डेटा बताता है कि छह से नौ महीनों में प्राकृतिक एंटीबॉडी खत्म हो जाती है।
खतरें से तैयार रहने की ज़रूरत
एक अन्य एक्सपर्ट ने कहा कि, हम पर खतरा मंडरा रहा है और हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। संक्रमण ने हमें पर्याप्त मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान की है लेकिन अंतिम खुराक से लेकर अब तक बहुत समय बीत चुका है इसलिए जिन्होंने बूस्टर शॉट नहीं लिए हैं उन्हें आगे आकर इसे लेना चाहिए। एक नई रणनीति बनानी होगी जहां स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और बुजुर्ग लोगों को बूस्टर शॉट लेने के लिए प्रोत्साहित करें।