Drone Festival: भारत 2030 तक बनेगा ड्रोन हब, ड्रोन महोत्सव में बोले पीएम मोदी

Drone Festival: पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारत की क्षमता और आत्मनिर्भरता को लेकर अपनी बात कही।

Written By :  Rajat Verma
Update:2022-05-27 12:14 IST

ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन पर पीएम मोदी  

Drone Festival: भारत में बीते कुछ समय से ड्रोन तकनीकी (Drone) को लेकर गजब का उत्साह मौजूद है। इसी के साथ भारत सरकार द्वारा भी इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi)  के प्रगति मैदान में आयोजित दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव (Drone Festival) का उद्घाटन करते हुए लोगों को संम्बोधित किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर भारत की क्षमता और आत्मनिर्भरता को लेकर अपनी बात कही। बतौर पीएम मोदी भारत ड्रोन तकनीकी में नई ऊंचाइयों को हासिल करते हुए आगामी 2030 तक ड्रोन का हब बनेगा। पीएम मोदी इस दौरान दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित ड्रोन महोत्सव का निरीक्षण कर इससे बेहद ही प्रभावित नजर आए। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में तेजी से बढ़ रही ड्रोन क्षमता और ड्रोन उद्योग पर बात करते हुए कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब वैश्विक रूप से भारत को ड्रोन की दिशा में शीर्ष पर देखा जाएगा। आपको बता दें कि भारत में बीते कुछ सालों से ड्रोन निर्माण और इससे जुड़े उद्योग को बेहद ही संवदेनशील तरीके से प्रबंधित किया जा रहा है तथा साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग को भी बढ़ावा दिया गया है।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

पीएम मोदी ने ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन पर अपने संम्बोधन में ड्रोन क्षेत्र और इससे जुड़े उद्योग को लेकर विशेष चर्चा की। पीएम मोदी ने बताया कि ड्रोन उद्योग के विकास से इससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे और लोगों को इस नए और तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में नई जानकारियां एकत्र करने के विशेष मौके मिलेंगे।

भारत में तकनीकी आधारित उद्योग और क्रियाकलापों को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें ड्रोन क्षेत्र संभावित क्षेत्रों की सूची में शीर्ष पर है और पीएम मोदी ने अपने संम्बोधन में आगामी 2030 तक भारत को ड्रोन हब बनाने की भी बात कही है।

Tags:    

Similar News