ड्रोन से 'बम' भेजने की कोशिश, सेना ने ऐसे किया खुलासा

बता दें कि तरण तारण में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप पहुंचाई गई थी। आतंकवादियों ने पूछताछ में बड़े हमले की साजिश का खुलासा किया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं।;

Update:2023-06-17 07:55 IST

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद चल रही तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं, वहीं आईएसआई और अन्य दूसरे आतंकी संगठन लगातार भारत में घुसपैठ करने और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... सेना की बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग! पुलवामा हमला दोहराने की हुई कोशिश

हर साजिश में विफल हो रहे पाकिस्तानी आतंकवादी अब ड्रोन का सहारा लेने लगे हैं। पंजाब में ड्रोन से हथियार गिराए जाने के बमुश्किल चंद दिन बाद ही शुक्रवार को भी अटारी बॉर्डर के पास एक गांव में एक और ड्रोन मिला है।

बता दें कि पंजाब पुलिस की ऑपरेशन सेल के साथ ही एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने भी हाथ मिला लिए हैं।

ये भी पढ़ें... रेल मंत्रालय: अब प्राइवेट पटरियों पर दौड़ेगी भारतीय रेल, होंगे ये बड़े बदलाव

एनआईए ने साक्ष्य एकत्रित किए

बता दें कि तरण तारण में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप पहुंचाई गई थी। आतंकवादियों ने पूछताछ में बड़े हमले की साजिश का खुलासा किया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं।

Tags:    

Similar News