8 जनवरी को कोविड वैक्सिनेशन का ड्राई रन, इनको मिली इमरजेंसी यूज की मंजूरी
देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी तेज़ है। अब जल्द ही ये वैक्सीन आम जन तक पहुंचने वाली है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है। खबरों की माने तो 8 जनवरी को देश के सभी जिलों में कोरोना का ड्राई रन किया जाएगा।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी तेज़ है। अब जल्द ही ये वैक्सीन आम जन तक पहुंचने वाली है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी प्लानिंग कर ली है। खबरों की माने तो 8 जनवरी को देश के सभी जिलों में कोरोना का ड्राई रन किया जाएगा।
मालूम हो कि हाल ही में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद कुछ ही दिनों में लोगों को ये टीके लगने शुरू हो जाएंगे।
पहले फेज में इतने लोगों को लगेगा टीका
नेशनल कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. विनोद पॉल ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कोविड टीकाकरण के लिए सरकार, इंडस्ट्री और अन्य स्टेकहोल्डर्स एक साथ मिलकर टीम की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि पहले फेज में देश के तीस करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है।
ये भी पढ़ें…बॉर्डर पर कांपा चीन: भारतीय सेना युद्ध को हुई तैयार, बन रहा एडवांस लैंडिंग ग्राउंड
देश में 31 बड़े स्टॉक हब होंगे
बता दें, कि देश में इनके 31 बड़े स्टॉक हब होंगे। जिसमे सभी राज्यों के 29 हज़ार वैक्सिनेशन प्वाइंट्स तक वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। सरकार ने यह पहले ही साफ़ कर दिया है कि इस टीकाकरण से लोगों की जेबों पर असर नहीं पड़ेगा। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाएंगे। वही देश की पूरी जनसंख्या का टीकाकरण पहले फेज में नहीं किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से कम से कम मौत हो इसके लिए पहले हाई रिस्क वाले लोगों को वैक्सिनेशन की लिस्ट में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें… ऐसे हराएंगे चीन को: अब भारतीय सेना होंगे अदृश्य, जानिए क्या है प्लान
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।