विजिबिलिटी जीरो...कई ट्रेनें व फ्लाइट हुईं लेट, दिल्ली एयरपोर्ट को जारी करनी पड़ेगी एडवाइजरी, देखें ट्रेनों की लिस्ट
Train Flight Delay Updates: सोमवार को कई ट्रेनें और हवाई उड़ानें लेट हुई हैं। कोहरे के चलते रेलवे और हवाई अड्डे की ओर से अपील की गई है।
Train Flight Delay Updates: सर्दी का प्रकोप उत्तर भारत सहित कई क्षेत्रों में दिखान शुरू हो गया है। सर्दी शुरू होते ही लोगों का जनजीवन प्रभावित होने लगता है। सर्दियों में सबसे बुरा हाल कोहरे के चलते होता है। इसका असर दिखाना शुरू हो गया है। अभी से सुबह और शाम में हो रहे घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से नीचे चली गई है। इस वजह से हाईवे और सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर असर तो पड़ा ही है, साथ ही विजिबिलिटी घटने से रेलवे और हवाई मार्ग भी प्रभावित हुई हैं। सोमवार को सर्दी में घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में दृश्यता का जीरो हो गई, जिसके चलते ट्रेनें और हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। सोमवार को कई ट्रेनें और हवाई उड़ानें लेट हुई हैं। कोहरे के चलते रेलवे और हवाई अड्डे की ओर से अपील की गई है, घर से निकालने से पहले लोग अपनी ट्रेनें व फ्लाइट्स की लेटेस्ट अपडेट लेकर ही निकलें।
एडवाइजारी में ये कहा गया
उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की लैंडिंग और टेक ऑफ जारी है। हालांकि जो उड़ानें CAT III के अनुकूल नहीं है, वो कोहरे के चलते प्रभावित हो सकती है। यात्री अपनी फ्लाइट अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें। घने कोहरे की वजह से बीते शनिवार को 16 फ्लाइट लेट हुई थीं, जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा था।
राजधानी, शताब्दी सहित कई ट्रेनें लेट
वहीं, सोमवार को घने कोहरे के साथ कई क्षेत्रों में हो रही पटरियों पर संरक्षा कार्य की वजह से राजधानी, शताब्दी व हमसफर सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ये सभी ट्रेनें सोमवार को लेट चल रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कालका शताब्दी नई दिल्ली 2.50 घंटे की देरी से 10.30 बजे चली है। यह दिल्ली से सुबह 7.40 बजे छूटती है। पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष पांच घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंचेगी। यह ट्रेन पौने छह घंटे की देरी से दोपहर पौने दो बजे पटना के लिए रवाना होगी।
ये ट्रेनें आज चल रहीं देरी से
ट्रेन का नाम----- लेट का समय
मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस---सवा सात घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस---सात घंटे
डिब्रुगढ़-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस---छह घंटे
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस---पांच घंटे
विशाखापट्टन-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस---पौने पांच घंटे
बेंगलुरु सिटी-हजरत निजामुद्दीन राजधानी---साढ़े चार घंटे
पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस----साढ़े चार घंटे
बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस---चार घंटे
हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस---चार घंटे
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी---चार घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस---साढ़े तीन घंटे
चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी---सवा तीन घंटे
सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस---सवा तीन घंटे
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस-- सवा तीन घंटे
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस---सवा तीन घंटे
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी---तीन घंटे
बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस---- चार घंटे
यशवंतपुर-चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस--- सवा तीन घंटे
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस---तीन घंटे
नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस---तीन घंटे
योगनगरी ऋषिकेश-पुरीन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस--- ढाई घंटे
बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस---ढाई घंटे
गया-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस---सवा दो घंटे
तिरुवन्नतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस---ढाई घंटे
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी---ढाई घंटे
मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी---दो घंटे
सियालदह-नई दिल्ली राजधानी---डेढ़ घंटे
प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस---दो घंटे
नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस---दो घंटे
होशियारपुर-आगरा छावनी एक्सप्रेस---दो घंटे
गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल--- दो घंटे