Udaipur Murder: नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले डच सांसद ने भारत को कहा- असहिष्णु के प्रति सहिष्णु बनना बंद करें
Udaipur Murder: डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारत को मेरी सलाह है कि उसे असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु बनना बंद करना।;
Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक दर्जी की नृशंष हत्या की गूंज विदेशों तक भी पहुंच गई है। पैंगबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर दुनियाभर के मुस्लिम राष्ट्रों के निशाने पर आईं पूर्व भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा का जोरदार समर्थन करने वाले नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स का बयान उदयपुर की घटना पर भी आया है। डच सांसद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारत को मेरी सलाह है कि उसे असहिष्णु लोगों के प्रति सहिष्णु बनना बंद करना होगा।
दरअसल मंगलवार को उदयपुर में सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले दर्जी कन्हैयालाल तेली की दो मुस्लिम युवकों ने दुकान में घुसकर दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी थी। 40 वर्षीय कन्हैया का दोष बस इतना था कि उनके 8 वर्षीय बेटे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट कर दिया था। जिसपर मुस्लिम पक्ष की तरफ से उन्हें धमकियां मिलने लगीं। कल यानि मंगलवार दोपहर आरोपी ग्राहक के रूप में आए और धारदार हथियार से उनका गला काट दिया। दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को पुलिस ने कल ही दबोच लिया था।
डच सांसद ने ट्वीट कर घटना पर जताई नाराजगी
नीदरलैंड की पार्टी फॉर फ्रीडम से सांसद गिर्ट विल्डर्स ने इस जघन्य घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, भारत, मित्र के रूप में मैं आपसे कहता हूं, असहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करो। चरमपंथियों, आतंकवादियों और जिहादियों के खिलाफ हिंदू धर्म की रक्षा करें। इस्लाम को खुश मत करो, क्योंकि यह तुम्हें महंगा पड़ेगा। हिंदुओं को ऐसे नेता चाहिए जो 100 फीसदी उनकी सुरक्षा कर सकें।
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में गिर्ट कहते हैं, भारत में हिंदू सुरक्षित रहें। यह उनका देश है, उनकी मातृभूमि है, यह उनका है। भारत कोई इस्लामिक राष्ट नहीं है
नूपुर के समर्थन में बोलकर चर्चा में आए थे गिर्ट विल्डर्स
गिर्ट विल्डर्स ने उस दौरान नूपुर शर्मा का जोरदार समर्थन किया था जब भारत पैगंबर मोहम्मद के कथित अपमान को लेकर दुनियाभर के मुस्लिम राष्टों की नाराजगी झेल रहा था। देश के अंदर और बाहर विरोध के काफी तीखे स्वर सुनाई दे रहे थे। मुस्लिम देशों द्वारा भारत के आर्थिक बहिष्कार की धमकी पर गिर्ट विल्डर्स ने कहा था कि किसी देश को आर्थिक कारणों के लिए अपनी स्वतंत्रता नहीं खोनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भारत सरकार और यहां के लोगों से नूपुर शर्मा का समर्थन करने की अपील की थी।
बता दें कि गिर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के एक दक्षिणपंथी राजनेता हैं। मुसलमानों और प्रवासियों पर उनकी राय को देखते हुए उन्हें नीदरलैंड का डोनाल्ड ट्रंप भी कहा जाता है। 6 सितंबर 1963 को जन्मे गिर्ट नीदरलैंड के तीसरे सबसे बड़े सियासी दल पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं। वह लगातार अपने मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें भी कई बार आतंकवादी और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों से जान से मारने की धमकी मिल चुके है।