दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे ई-स्कूटर

अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो की एक नई सुविधा का लाभ जरूर उठाइएगा। यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन अपने चार स्टेशनों पर ई-स्कूटर किराये पर उपलब्ध करायेगा।;

Update:2023-08-01 09:03 IST

नील मणि लाल

लखनऊ: अगर आप दिल्ली जा रहे हैं तो दिल्ली मेट्रो की एक नई सुविधा का लाभ जरूर उठाइएगा। यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन अपने चार स्टेशनों पर ई-स्कूटर किराये पर उपलब्ध करायेगा।

ये भी देखें:दो साल में दस गुना बढ़ गए नकली नोट

दिल्ली मेट्रो के विश्वविद्यालय, मंडी हाउस, द्वारका सेक्टर 9 और नेहरू एनक्लेव स्टेशनों पर ई-स्कूटर सुविधा उपलब्ध होगी। आगे चल कर और भी स्टेशनों पर ई-स्कूटर मिल सकेंगे।

किराए पर ई-स्कूटर की सर्विस 'क्विक' नामक कंपनी प्रदान कर रही है। अभी ये कंपनी कुछ मेट्रो स्टेशनों पर साइकिल शेयरिंग और ई-रिक्शा की सेवा भी दे रही है। विश्वविद्यालय स्टेशन यलो लाइन पर है जबकि द्वारका सेक्टर 9 और मंडी हाउस ब्लू लाइन पर हैं। नेहरू एनक्लेव मैजेंटा लाइन पर है। बैटरी ऑपरेटेड साइकिल शेयरिंग सात मेट्रो स्टेशनों और पैडल वाली साइकिल शेयरिंग सेवा 19 स्टेशनों पर उपलब्ध है।

ये भी देखें:गिरफ़्तार पाकिस्तान के पूर्व पीएम: करोड़ों के घोटाले के हैं आरोपी

दिल्ली मेट्रो ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिये बाइक शेयरिंग एप 'युलू' से करार किया है।

Tags:    

Similar News