अभी-अभी आया भूकंप: तगड़े झटकों से थर्राया देश, हाईअलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार कुल्‍लू और लाहुल-स्‍पीति में पांच जगह हिमखंड गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है और भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह जारी की है।

Update:2020-01-12 14:29 IST

नई दिल्ली: भादेश रविवार को भूकंप से हिल गया। देश के कई राज्यों में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, लाहुल-स्‍पीति, कुल्‍लू और चंबा जिलों में सुबह भूकंप आया जो कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 रही। वहीं लद्दाख भी भूकंप के झटकों से द​हल गया। यहां भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई।

बता दें कि लेह,लद्दाख में इससे पहले शनिवार देर रात 2.20 बदे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता आज के भूकंप के मुकाबले कम थी। रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी।

ये भी पढ़ें—5 गरीब देशों की लिस्ट: पहला नाम आपके होश उड़ा देगा

घरों से बाहर न निकलने की सलाह जारी

मौसम विभाग के अनुसार कुल्‍लू और लाहुल-स्‍पीति में पांच जगह हिमखंड गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है और भूकंप के झटकों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह जारी की है।

साथ ही पर्यटकों को भी ऊंचाई वाले व ज्‍यादा बर्फबारी वाले क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है। इससे पहले भी तीन जनवरी को लाहुल-स्पीति और 6 जनवरी को शिमला में भूकंप आया था तो वहीं 10 जनवरी बृहस्पतिवार को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

ये भी पढ़ें—भारत के अमीर मुसलमान, तीनों इतने रईस की खरीद सकते हैं पूरा का पूरा पाकिस्तान!

कश्मीर आपदा प्रबंधन सेल के प्रभारी आमिल अली ने बताया कि भूकंप के केंद्र लेह के पूरब में 209 किलोमीटर दूर लद्दाख और चीन के झिनझियांग के बीच सीमा पर था। इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्र में ग्लेशियर गिरने की आशंका बढ़ गई है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान राज्यभर में अधिक बारिश व बर्फबारी होने की बात कही गई है। हालांकि अभी किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News