भूकंप से हिल गया पीओके, 1 की मौत, कई घायल

बता दें कि पिछले महीने 24 सितंबर को भी पाकिस्तान के मीरपुर में एक भीषण भूकंप आया था। इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 800 लोग घायल हो गए थे।

Update: 2023-07-17 04:08 GMT

इस्लामाबाद: एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके के मीरपुर में भूकंप के तेज झटके आयें हैं। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं 3.8 थी। इस दौरान एक घर ढह जाने से एक व्यक्ति की जान चली गई है और दो लोग घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें— भारत पेट्रोलियम: हिस्सेदारी की खरीद के लिए बोली लगा सकती है रिलायंस इंडस्ट्रीज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर की गहराई पर बताया है। मीरपुर और आसपास के इलाके में सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर दो से तीन सेकेंड के लिए ये झटके महसूस किए गए। वहीं इसी इलाके में भूकंप के कारण एक मकान ढह गया, जिस कारण तीन लोग मलबे के नीचे दब गए हैं, दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

पिछले महीने भी यहां आया था भूकंप

बता दें कि पिछले महीने 24 सितंबर को भी पाकिस्तान के मीरपुर में एक भीषण भूकंप आया था। इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 800 लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें— भारतीय रेल: अब नहीं होगी लेट कोई भी ट्रेन, किया गया ये बड़ा बदलाव

Tags:    

Similar News