Earthquake: तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बुधवार सुबह-सुबह सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 7ः27 बजे आया।
Earthquake in Telangana: तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह-सुबह आए भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि इसके झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप क झटके से लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार बुधवार सुबह-सुबह सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 7ः27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर भागने लगी। महिलाएं, बच्चे सड़कों पर आ गए। काफी देर तक लोगों को ऐसा लगता रहा कि झटके आ रहे हैं। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
क्यों आता है भूकंप?
अक्सर हम भूकंप आने की बाते सुनते हैं कि उस जगह पर उस देश में भूकंप आ गया। उसकी तीव्रता इतनी महसूस की गई आदि। भूकंप कैसे आता है यह जानना भी जरूरी है। हमारी पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। वहीं बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। जिससे नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।