Earthquake in Delhi: फरीदाबाद में 3.1 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली समेत आस पास के इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Earthquake in Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार दोपहर को भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे कुछ दिन पहले 3 अक्टूबर को भी इसी तरह के तेज झटके महसूस किए गए थे।;
Written By : Durgesh Sharma
Update:2023-10-15 16:36 IST
Earthquake in Delhi: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार दोपहर को भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे कुछ दिन पहले 3 अक्टूबर को भी इसी तरह के तेज झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली और आसपास के इलाकों में आए भूकंप की रिएक्टर स्केल पर अनुमानित तीव्रता 3.1 थी, जो शाम 4.08 बजे आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप हरियाणा के फरीदाबाद में 10 किमी की गहराई पर आया।
6.2 तीव्रता का आया था भूकंप
इस महीने में यह दूसरी बार है जब भूकंप के तेज झटकों से राष्ट्रीय राजधानी हिल गया। इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में तीन अक्टूबर को नेपाल में आए चार भूकंपों के बाद तेज झटके देखे गए। रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता का सबसे मजबूत झटका था।