Earthquake: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार सुबह करीब आठ बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया जा रहा है।;

Update:2019-02-20 08:55 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार सुबह करीब आठ बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया जा रहा है। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तर प्रदेश के मेरठ तक भूकंप के झटके मसहूस किए गए।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास फिर भूकंप आया, हालांकि इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने बुधवार सुबह 7.59 बजे इस भूकंप के कंपन महसूस किए।

भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत में लोगों ने महसूस किए। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा हरियाणा (सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, बल्लभगढ़) और यूपी (नोएडा, गाजियाबाद) में भी महसूस किए।

ये भी पढ़ें...अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप

गौरतलब है कि सिस्मिक जोन 5 को भूकंप के लिहाज से सबसे अधिक खतरनाक माना जाता है। साथ ही दिल्ली, पटना, श्रीनगर, कोहिमा, पुड्डुचेरी, गुवाहाटी, गैंगटॉक, शिमला, देहरादून, इंफाल और चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर, लुधियाना, रुड़की सिस्मिक जोन 4 और 5 में आते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर बिहार और अंडमान-निकोबार के कुछ इलाके जोन-5 में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...पश्‍चिम बंगाल में भूकंप के झटके, लोग डर से घरों से बाहर निकले

Tags:    

Similar News