मुंबई: पूर्व केंद्रीय कपड़ा मंत्री शंकर सिंह वाघेला पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उन पर 700 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई के मुताबिक साल 2004 से 2009 के बीच कपड़ा मंत्री रहते हुए वाघेला ने जमीन बेचने से पहले नियम में बदलाव किया।
प्रक्रिया में निष्पक्षता नहीं रखी
सीबीआई की मानें तो नीलामी की प्रक्रिया में निष्पक्षता नहीं रखी गई थी। कुछ लोगों को ही इसमें बुलाया गया। यह मामला मुंबई के वर्ली क्षेत्र में एनटीसी की जमीन की बिक्री कोलकाता की एक कंपनी को मात्र 29.35 करोड़ रुपए में बेचने से संबंधित है। इससे एनसीटी को 709.27 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। ज्ञात हो कि वाघेला वर्ष 1998 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
जल्द हो सकता है समन जारी
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के पूर्व सीएम वघेला तथा अन्य लोग जिनका नाम एफआईआर में है, को जल्द पूछताछ के लिए समन किया जाएगा। उस समय वघेला कपड़ा मंत्री थे। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश कर जमीन का स्थानांतरण गलत तरीके से किया।