चुनाव आयोग को मोदी के सांप्रदायिक भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए : येचुरी

ट्विटर पर वाम नेता ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी के बेलगाम, सांप्रदायिकता से भरे और विभाजनकारी भाषण न सिर्फ आचार संहिता बल्कि भारतीय संविधान का खुला उल्लंघन हैं।;

Update:2019-04-02 11:51 IST

नयी दिल्ली: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग को कथित ‘सांप्रदायिकता से भरे’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

ये भी देखें:मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर भाजपा के जवाब का इंतजार

ट्विटर पर वाम नेता ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की। येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी के बेलगाम, सांप्रदायिकता से भरे और विभाजनकारी भाषण न सिर्फ आचार संहिता बल्कि भारतीय संविधान का खुला उल्लंघन हैं। चुनाव आयोग को तेजी से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।’’

ये भी देखें:RSS कार्यालय की सुरक्षा कमलनाथ ने हटाई, हरकत में आये दिग्गी राजा

येचुरी ने ही पिछले बुधवार को मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर आपत्ति जताई थी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News