Jammu & Kashmir : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आंतकी ढेर
Jammu & Kashmir : लोकसभा चुनावों के बीच जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने खबर है।
Jammu & Kashmir : लोकसभा चुनावों के बीच जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने खबर है। वहीं, एक नागरिक भी घायल हो गया है। बता दें कि सोपोर के मोहल्ला नौपोरा में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर सर्च आपरेशन शुरू किया है।
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर के सोपोर में मोहल्ला नौपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक आंतकी के मारे जाने की खबर है। वहीं, एक नागरिक के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा था, इसके बावजूद फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है। हालांकि सुरक्षाबलों के घेरे में कितने आतंकी हैं, इसको लेकर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
राजौरी और अनंतनाग में आतंकियों ने मारी थी गोली
बता दें कि बता दें कि इससे पहले राजौरी में सोमवार को आतंकवादियों ने एक व्यक्ति गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले अनंतनाग में 17 अप्रैल को आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मार दी थी।