कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया, दो जवान शहीद
कुलगाम जिले के तुरिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर और सेना का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों द्वारा की गई गोलाबारी में सेना के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल हैं।
श्रीनगर : कुलगाम जिले के तुरिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर और सेना का एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों द्वारा की गई गोलाबारी में सेना के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल हैं।
ये भी देखें :पुलवामा शहीदों को आठ दिन में ही भूली यूपी पुलिस, विदाई समारोह में अफसरों ने लगाये ठुमके
आपको बता दें, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमन 2011 बैच के अधिकारी थे और पिछले डेढ़ साल से जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा में थे।
अधिकारियों ने बताया, सेना के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया गया है।
ये भी देखें : यूपी की राजनीति में कांग्रेस के बेजान संगठन पर क्या रहा प्रियंका फैक्टर का असर?