Ex IAS Officer Puja Khedkar: दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 5 सितंबर तक नहीं होंगी गिरफ्तार

Ex IAS Officer Puja Khedkar: यूपीएससी की परीक्षा में फर्जी पहचान का उपयोग करके परीक्षा में शामिल होने का आरोप लगा है। इनके इस मामले पर जांच अभी भी जारी है।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-08-29 16:03 IST

Ex IAS Officer Puja Khedkar (pic: social media) 

Ex IAS Officer Puja Khedkar: पूर्व आईएस अधिकारी पूजा खेडकर को दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें गिरफ़्तारी से 5 सितंबर तक अंतरिम सुरक्षा दी है। आपको बता दें कि उनके ऊपर यूपीएससी परीक्षा में फर्जी पहचान का उपयोग कर कई बार प्रयास हासिल करने का आरोप है। इस मामले के बाद यूपीएससी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया है। मामले की जांच अभी भी जारी है। आज गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से बड़ी राहत मिल गई है।

पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लगे आरोपों का किया खंडन

पूजा खेडकर के ऊपर जो भी आरोप लगा है उनपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन करती हूँ। उन्होंने कहा कि चयन और नियुक्ति के बाद, यूपीएससी के पास उन्हें अयोग्य घोषित करने का कोई अधिकार नहीं है। उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई सिर्फ केंद्र सरकार का कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ही कर सकता है। पूजा खेडकर लो तरफ से दिए चार पन्नों के जवाब में यह दावा किया है कि उन्होंने 2012 से 2022 तक न तो अपना पहला नाम बदला है और न ही अपना उपनाम। उन्होंने आयोग के सामने अपना नाम गलत तरीके से पेश नहीं किया है।

भविष्य की परीक्षाओं से भी किया गया वंचित

पूजा खेडकर पर पिछले कई महीनो से लगातार कार्रवाई हुई है। जिसमें पहचान से सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। जुलाई को यूपीएससी ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया था। इन सब आरोपों के बाद पूजा खेडकर ने अपने लिए अग्रिम जमानत की मांग की है। लेकिन यूपीएससी से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि उनसे पूछताछ करना अभी ज़रूरी है।

Tags:    

Similar News