अभी पश्चिम बंगाल में बड़ा विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई घायल
पश्चिम बंगाल से दिल का दहला देने वाली खबर सामन आई है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमका हो गया है। इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां बचाव कार्य कर रही हैं।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से दिल का दहला देने वाली खबर सामन आई है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद धमका हो गया है। इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां बचाव कार्य कर रही हैं।
दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी इमें एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। इसके अलावा हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें...भारत-श्रीलंका का 2020: मैदान पर ऐसे भिडेंगी दोनों टीमें, ये होगी टीम
इस धमाके की फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें...US हमले के बाद ये खतरनाक कदम उठाने जा रहा ईरान! दुनिया में मचा हाहाकार
मिली जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के कारण फैक्ट्री के आसपास की कई इमारतों को नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें...मायावती को तगड़ा झटका: इन दिग्गज विधायकों ने छोड़ा साथ, यहां देखें लिस्ट…
इससे पहले भी नैहाटी में विस्फोट की खबर सामने आई थी। पिछले साल भी नैहाटी में ही पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।