कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर के पास विस्फोटकों से भरी तीन कार बरामद

Update:2016-04-11 17:25 IST

कोल्लम: केरल के कोल्लम में स्थित पुत्तिंगल मंदिर में लगी आग को लेकर अभी तक बताया जा रहा था कि यह आग आतिशबाजी की वजह से लगी। लेकिन अब मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। दरअसल, मंदिर के पास से विस्फोटकों से भरी तीन कार बरामद की गई हैं।

यह भी पढ़ें...VIDEO: पुत्तिंगल मंदिर पहुंचे PM मोदी, हॉस्पिटल में घायलों से मिले

पुलिस एक अनुसार, इन कारों के मालिक एसएस तुषार, सुरेंद्रन केएल और स्टालिन अलमेडा है जिनसे पूछताछ की कोशिश जारी है।

आपको बता दें कि रविवार को सुबह 3:30 बजे के लगभग पुत्तिंगल मंदिर में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में लगभग 108 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 लोग घायल हो गए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोल्लम का दौरा कर घायलों से मुलाक़ात की थी।

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News