आज से दो दिवसीय दौरे पर लाओस जा रही हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर लाओस जा रही हैं। उनकी यात्रा आज यानि गुरूवार (22 नवंबर) से शुरू हो रही है। वह यहां सेल्यूमैक्से कोमासित के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-लाओस संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक की सह अध्यक्षता करने वाली हैं।

Update:2018-11-22 12:13 IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर लाओस जा रही हैं। उनकी यात्रा आज यानि गुरूवार (22 नवंबर) से शुरू हो रही है। वह यहां सेल्यूमैक्से कोमासित के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-लाओस संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक की सह अध्यक्षता करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना: कल रैली को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी, इनके बीच है सियासी जंग

बता दें, सेल्यूमैक्से कोमासित और सुषमा स्वराज इस दौरान रक्षा, विकासशील साझेदारी, कृषि, व्यापार एवं निवेश, शिक्षा और संस्कृति, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा एवं खनन, परिवहन एवं प्राकृतिक संसाधन तथा पर्यावरण जैसे क्षेत्रों को लेकर चर्चा करेंगे और इन मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय विदेश मंत्री इस दौरान पर लाओस के प्रधानमंत्री थोंगलोउन सिसोलिथ से भी मुलाकात करने वाली हैं। गौरतलब है कि सुषमा 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से उन्होंने या फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: J-K: राज्यपाल ने इसलिए भंग की विधानसभा, लोकसभा संग चुनाव होने की उम्मीद

Tags:    

Similar News