Maharashtra News: बेटे की मंगेतर पर बाप का आया दिल, मुहूर्त से पहले खुद रचा ली शादी, गम में युवक ने उठाया ऐसा कदम कि...

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने ही बेटे की होने वाली पत्नी से शादी रचा ली। इससे बेटा को गहरा सदमा लगा और वह साधु बन गया।;

Report :  Network
Update:2025-01-13 12:31 IST

Maharashtra News (Pic:Social Media)

Maharashtra News: आमतौर पर शादी के ऐन यह देखा गया है कि दूल्हा किसी बात को लेकर नाराज हो गया है। दूल्हे के फुफा का लड़की वालों ने स्वागत नहीं किया इसलिए वे नाराज हो गए आदि बातें सुनने और देखते को मिलती हैं। लेकिन महाराष्ट्र के नासिक से अपने आप में एक अलग की मामला सामने आया है। यहां पर पिता ने ही अपने की बेटे के साथ बड़ा खेल कर दिया।

दरअसल पिता ने अपने बेटे की होने वाली पत्नी यानी मंगेतर से खुद की शादी रचा ली। पिता की इस हरकत से बेटे को इस कदर सदमा लगा कि उसने सांसरिक जीवन का ही त्याग कर दिया और संन्यास का रास्ता चुन कर साधु बन गया। नासिक की यह घटना लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन गई है। पिता द्वारा बेटे की मंगेतर से ही शादी कर लेने का यह मामला अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मुहूर्त से पहले ली बाप ने रचा ली शादी

बताया जा रहा है कि बेटे का रिश्ता फाइनल हो गया था। शादी को लेकर दोनों घरों में तैयारियां चल रही थीं। शादी के पहले की कई जरूरी रस्मों को पूरा किया जा रहा था। लेकिन इसी बीच लड़के के पिता ने मुहर्त से पहले ही बेटे की होने वाली मंगेतर यानी पत्नी से खुद ही विवाह कर लिया। सामने आया है कि बेटे के लिए जिस लड़की को पसंद किया गया था, उससे लड़के के पिता को खुद ही प्यार हो गया था और नतीजा यह हुआ कि बेटे की शादी से पहले ही दोनों ने मुहूर्त को इंतजार किए बिना विवाह रचा लिया।

फिर युवक ने उठाया ऐसा कदम कि...

जब ऐन मौके पर बेटे की शादी नहीं हो पाई तो वह सदमें में आ गया और ऐसा कदम उठाया की हर कोई दंग रह गया। युवक ने संन्यास का विकल्प चुना। मंगेतर से पिता द्वारा शादी करने के बाद से युवक ने साधु का जीवन चुन लिया है और कुछ सामान के साथ घर छोड़ कर सड़क पर अपना डेरा जाम लिया है। परिवार के लोगों ने दूसरी शादी करने का सुझाव दिया साथ ही पिता से अलग रहने का विकल्प भी सुझाया लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी और अपने फैसले पर कायम रहा। बताया जा रहा है कि बेटे की शादी के लिए पिता ने ही लड़की तलाशी थी, लेकिन खुद प्यार हो जाने पर पिता ने बेटे की शादी से पहले खुद ही विवाह रचा लिया।

Tags:    

Similar News