नए साल का फरवरी महीना है बेहद ख़ास, राज जानकार रह जाएंगे हैरान
अगले महीने आने वाले नए साल का फरवरी महीना धरती पर रह रहे लोगों के लिए पहली बार आ रहा है। फरवरी का महीना 28 दिन का होता है लेकिन इसमें हर चार साल बाद एक दिन बढ जाते हैं जिससे वो 29 दिन का हो जाता है।
लखनऊ: अगले महीने आने वाले नए साल का फरवरी महीना धरती पर रह रहे लोगों के लिए पहली बार आ रहा है।
फरवरी का महीना 28 दिन का होता है लेकिन इसमें हर चार साल बाद एक दिन बढ जाते हैं जिससे वो 29 दिन का हो जाता है।
आने वाले फरवरी में सप्ताह के हर दिन चार चार बार आएंगे । मतलब सोमवार ,मंगलवार,बुधवार,गुरूवार ,शुक्रवार ,शनिवार और रविवार सभी चार चार ही होंगे । ऐसा संयोग 823 साल बाद आया है । हर 823 साल बाद ऐसा संयोग बनता है । मतलब अब ये संयोग 2840 में आएगा ।