नए साल का फरवरी महीना है बेहद ख़ास, राज जानकार रह जाएंगे हैरान

अगले महीने आने वाले नए साल का फरवरी महीना धरती पर रह रहे लोगों के लिए पहली बार आ रहा है।  फरवरी का महीना 28 दिन का होता है लेकिन इसमें हर चार साल बाद एक दिन बढ जाते हैं जिससे वो 29 दिन का हो जाता है। 

Update: 2017-12-02 11:35 GMT

लखनऊ: अगले महीने आने वाले नए साल का फरवरी महीना धरती पर रह रहे लोगों के लिए पहली बार आ रहा है।

फरवरी का महीना 28 दिन का होता है लेकिन इसमें हर चार साल बाद एक दिन बढ जाते हैं जिससे वो 29 दिन का हो जाता है।

3 दिसंबर से बुध चलेंगे उलटी चाल, इन राशि वालो को रहना होगा बच कर

आने वाले फरवरी में सप्ताह के हर दिन चार चार बार आएंगे । मतलब सोमवार ,मंगलवार,बुधवार,गुरूवार ,शुक्रवार ,शनिवार और रविवार सभी चार चार ही होंगे । ऐसा संयोग 823 साल बाद आया है । हर 823 साल बाद ऐसा संयोग बनता है । मतलब अब ये संयोग 2840 में आएगा ।

Similar News