Subhash Ghai: फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
Subhash Ghai: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुभाष घई को बुधवार शाम को सांस संबंधी समस्या, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में कठिनाई होने के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।;
Subhash Ghai: जाने माने फिल्म निर्माता सुभाष घई की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। सुभाष घई की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुभाष घई को बुधवार शाम को सांस लेने में समस्या, कमजोरी, थकान, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में कठिनाई की समस्या के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, घई के प्रतिनिधि ने एक बयान जारी कर बताया कि फिल्म निर्माता को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घई के प्रतिनिधि के एक बयान में कहा गया कि हम बताना चाहते हैं कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है। आप सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद। बता दें कि पिछले महीने, 79 वर्षीय सुभाष घई ने पत्रकार और लेखिका सुवीन सिन्हा द्वारा सह-लिखित कर्मा चाइल्ड नामक अपनी आत्मकथा लॉन्च की थी। सुभाष घई ने कई फिल्मे बनाई है जिसमें से उनकी राम लखन, खलनायक, परदेस, ताल जैसी कई फिल्में काफी पापुलर रही हैं।
खुद नहीं पाए एक्टर, लेकिन कई को बना दिया स्टार
नागपुर में जन्मे सुभाष घई शिरू से ही एक्टर बनना चाहते थे लेकिन वे एक्टर तो नहीं बन पाए लेकिन वह कर दिखाया जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। उन्होंने बहुत से कलाकारों को सुपरस्टार बना दिया। बॉलीवुड में राज कपूर के बाद सुभाष घई को दूसरा शोमैन कहा जाता है। साल 2006 में उन्हें फिल्म इकबाल के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।