नई दिल्ली: विशाखापत्तनम के नौसेना के एयरपोर्ट आईएनएस डेगा के रनवे पर सोमवार को आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 उड़ान भर रहा था। उसी समय विमान के फ्यूल टैंक में आग लग गई। इसके बाद फ्यूल टैंक से यह आग रनवे तक फ़ैल गई। हालांकि मौके पर मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी से इस आग पर फौरन काबू पा लिया गया।
हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ और ना ही एयरक्राफ्ट या रनवे को कोई नुकसान पहुंचा है। नौसेना ने मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि रूस से लिया गया यह लड़ाकू विमान आईएनएस विक्रमादित्य पर भी तैनात रहता है।