कार्यालय में लगी आग, नौ लोगों को सांस लेने में तकलीफ

बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टरेट परिसर से लगे जिला पंचायत भवन में शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे सीईओ चैंबर में आग लग गयी।

Update: 2019-05-24 17:41 GMT

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कलेक्टरेट परिसर से लगे जिला पंचायत भवन में आज आग लग गई। इस घटना में नौ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टरेट परिसर से लगे जिला पंचायत भवन में शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे सीईओ चैंबर में आग लग गयी।

ये भी देखें : ऐतिहासिक जीत के लिए ट्रंप ने मोदी को दी मुबारकबाद, दोनों जी-20 में करेंगे मुलाकात

इस घटना के कारण कार्यालय में मौजूद छह कर्मचारियों और दमकल विभाग के तीन कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत भवन की प्रथम मंजिल पर उनके चैंबर से अचानक आग की लपटें उठने लगी। संभवतः शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। इस घटना में वहां कार्यरत एक महिला सहित छह कर्मचारी चैंबर में फैले धुएं की चपेट में आ गए। वहीं घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब सवा घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

ये भी देखें : 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने मध्यप्रदेश से पकड़ा!!!

सीईओ अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में कार्यालय के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं। उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News