दिल्ली : नांगलोई इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग

Update: 2018-08-25 10:21 GMT

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके चलते लाखों के माल का नुकसान हो गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।

फैक्ट्री के अंदर सो रहे दो कर्मचारी बच निकलने में कामयाब रहे।

यह घटना पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में तड़के 3.55 बजे के आसपास हुई, जहां एक तीन मंजिला इमारत में संचालित हो रहे फैक्ट्री में आग लग गई।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर 25 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और दमकलकर्मी सुबह नौ बजे तक आग की लपटों पर काबू पाने में कामयाब हुए।

अधिकारी ने कहा, "प्लास्टिक फैक्ट्री में लगे इस भाषण आग में किसी की भी जान नहीं गई। फैक्ट्री में प्लास्टिक उत्पादों का निर्माण किया जाता था।"

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

--आईएएनएस

Similar News