मुंबई:चेंबूर में स्थित बहुमंजिली इमारत में आग,देर रात पाया जा सका काबू-5 लोगों की मौत

मुंबई के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में भीषण आग लग गई। सरगम सोसायटी की 14वीं मंजिल पर आग लगने से 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है।

Update:2018-12-28 09:24 IST

मुंबई: मुंबई के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में भीषण आग लग गई। सरगम सोसायटी की 14वीं मंजिल पर आग लगने से 4 बुजुर्गों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत एक एयरकंडीशनर से हुई और देखते ही देखते सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।अग्निशमन विभाग के डिप्टी सीएफओ वीएन पानीग्रही के अनुसार, हमें रात 7.46 पर फोन आया कि सरगम सोसायटी में आग लग गई है। हम मौके पर 8 फायर ब्रिगेड, एक पानी का टैंकर, कई एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। बता दें कि आग जिस जगह लगी वह एक रिहायशी इलाका है।



यह भी पढ़ें.....रसोई में इन बातों का रखे आप ध्यान, परिवार का हर सदस्य होगा खुशहाल

इस हादसे में एक फायर मैन भी घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। देर रात तक आग पर काबू पाने का काम चलता रहा।

यह भी पढ़ें......साहस और एडवेंचर्स भरा कॅरियर है फायर फाइटर, ऐसे करें तैयारी

मरने वालों में सुनीता जोशी (72 साल ), बालचंद्र जोशी (72 साल), सुमन जोशी (83 साल), सरला सुरेश गांगर (52 साल) और लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83 साल) शामिल हैं. जबकि 83 वर्षीय श्रीनिवास जोशी और फायरमैन छगन सिंह (28 साल) को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News