Kerala Blast: केरल टेम्पल फेस्टिवल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों से ब्लास्ट, 150 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Kerala Blast: केरल के कासरगोड स्थित एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी हुई जिसके बाद पटाखों से स्टोरेज में अचानक आग लग गई है और बड़ा धमाका हो गया।

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-10-29 08:19 IST

Kerala Blast (social media) 

Kerala Blast: केरल के कासरगोड़ में टेंपल फेस्टिवल के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई जिसके बाद बड़ा धमाका देखने को मिला। इस आतिशबाजी के समय अचानक पटाखों के स्टोरेज में आग लग गई और विस्फोट हो गया। इस धमाके में 150 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है वहीं 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा सोमवार देर रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। यह घटना नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ। हादसे के तुरंत बाद मंदिर और आसपास के इलाकों में हडकंप मच गया। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 

पुलिस ने क्या कहा

पटाखों से ब्लास्ट को लेकर पुलिस ने बताया कि अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में आतिशबाजी के लिए पटाखें मंगाई गई थी। इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था। इस बीच, रात 12.30 बजे अचानक से स्टोरेज में बड़ा धमाका हुआ। जिसके बाद एक-एक करके सारे पटाखे जलने लगे। और बड़ा ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने कहा जिस समय पटाखों में ब्लास्ट हुआ उस समय भारी संख्या में भीड़ वहां मौजूद थी।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

आपको बता दें कि जैसे ही पटाखों में आग लगी लोग इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिए थे। फिर देखते ही देखते पटाखें के स्टोरेज में बड़ा ब्लास्ट हो गया और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जबकि 8 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसके बाद बड़ी ही मुश्किल से आग को बुझाया गया। इस समय तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे हैं। साथ ही घायलों को मदद देने का आश्वासन भी दिया है।

Tags:    

Similar News