कर्नाटक का 'नाटक': कांग्रेस के पांच विधायक कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा!

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सरकार संकट की घड़ी में है कभी भी सरकार का तख्ता पलट हो सकता है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि ऐसे में बीजेपी इस मौके का फायदा लेने मेें नहीं चूकेगी।

Update:2019-01-16 10:36 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक की राजनीति में उथल पुथल का दौर चल पड़ा है। पिछले दो दिनों से यहां कांग्रेस और बीजेपी में विधायकों की खींचातानी जारी है। एक दिन पहले दिन दो विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया। वहीं, अब मीडिया रिपोर्टों की मानें तो कांग्रेस के पांच विधायक कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें— ब्रिटिश पीएम टेरीजा की करारी हार, देना पड़ सकता है इस्तीफा!

बता दें कि अगर ऐसा होता है तो सरकार पर संकट आ जायेगा। गौरतलब है कि 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 113 का आंकड़ा चाहिए। दो विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अभी कांग्रेस-जेडीएस सरकार 118 के आंकड़े पर है।

हालांकि, कर्नाटक के सीएम लगातार कह रहे हैं कि वे सरकार को लेकर निश्चिंत हैं। वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया भाजपा के स्थानीय से लेकर शीर्ष नेताओं तक पर सरकार को गिराने के लिए साजिश का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें— कर्नाटक: दो निर्दलीय विधायकों एच नागेश और आर शंकर ने सरकार से समर्थन लिया वापस

जेडीएस के मुखिया एचडी देवगौड़ा का कहना है कि सरकार को कोई खतरा नहीं, ये सब मीडिया का किया धरा है। मीडिया ने इस मामले को ज्यादा उछाल दिया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सरकार संकट की घड़ी में है कभी भी सरकार का तख्ता पलट हो सकता है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि ऐसे में बीजेपी इस मौके का फायदा लेने मेें नहीं चूकेगी।

ये भी पढ़ें— कर्नाटक सरकार स्थिर, CM एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में 5 साल पूरे करेगीः डीके शिवकुमार

Tags:    

Similar News