गृहमंत्री अमित शाह से पांच राज्यपालों ने की भेंट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सहित पांच राज्यों के राज्यपालों ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से भेंट करके अपने प्रदेशों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।;

Update:2019-06-10 16:22 IST

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सहित पांच राज्यों के राज्यपालों ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से भेंट करके अपने प्रदेशों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये राज्यपाल गृहमंत्री से अलग-अलग मिले। अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक शाह के दस दिन पहले गृह मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद शिष्टाचार के नाते की गई।

यह भी देखें... UP: BJP के अध्यक्ष की अब किसे मिलेगी जिम्मेदारी, कौन बनेगा अध्यक्ष

त्रिपाठी के अलावा उनसे भेंट करने वालों में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मु और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडिगयर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि इन राज्यपालों ने अपने राज्यों के मुद्दों के बारे में शाह के साथ चर्चा की।

(भाषा)

Tags:    

Similar News