पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर का निधन, कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का रविवार (19 फरवरी) को निधन हो गया। 69 साल के कबीर लंबे समय से बीमार थे। कबीर का जन्म 1948 को कोलकाता में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पश्चिम बंगाल में ही हुई थी। कोलकाता में ही उन्होंने अंतिम सांसें ली।

Update: 2017-02-19 11:30 GMT

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का रविवार (19 फरवरी) को निधन हो गया। 69 साल के कबीर लंबे समय से बीमार थे। कबीर का जन्म 1948 को कोलकाता में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पश्चिम बंगाल में ही हुई थी। कोलकाता में ही उन्होंने अंतिम सांसें ली।



-अल्तमस कबीर ने 1973 में कोलकाता के डिस्ट्रिक्ट और हाईकोर्ट से वकालत शुरू की थी।

-1990 में वे कोलकाता हाईकोर्ट के परमानेंट जज बनाए गए।

-मार्च 2005 में कबीर ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद संभाला।

-सितंबर, 2005 में ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट बुला लिया गया।

-सितंबर, 2012 से जुलाई, 2013 तक अल्तमस कबीर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे।

Tags:    

Similar News