कॉलेजियम प्रणाली के जरिए हो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति : पूर्व चुनाव आयुक्त

पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बृहस्पतिवार को सुझाव दिया कि न्यायाधीशों, मुख्य सूचना आयुक्तों और मुख्य सतर्कता आयुक्त के चयन की तरह चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए भी कॉलेजियम प्रणाली होनी चाहिए।;

Update:2019-03-28 17:38 IST

हैदराबाद: पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बृहस्पतिवार को सुझाव दिया कि न्यायाधीशों, मुख्य सूचना आयुक्तों और मुख्य सतर्कता आयुक्त के चयन की तरह चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए भी कॉलेजियम प्रणाली होनी चाहिए।

य​ह भी पढ़ें.....सुनील अरोड़ा बने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त, पदभार ग्रहण किया

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि हाल ही में चुनाव आयोग के खिलाफ अंगुलियां उठी और अगर कॉलेजियम प्रणाली के जरिए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की जाती है तो ऐसा नहीं होगा।

य​ह भी पढ़ें.....नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा, जानें इनके बार में

कुरैशी ने कहा कि यह उनके (चुनाव आयुक्तों) के लिए भी अनुचित है क्योंकि भले ही वे जिम्मेदारी से काम कर रहे होते हैं लेकिन कोई उनपर अंगुली उठा देता है, यह हतोत्साहित करने वाला होता है।

य​ह भी पढ़ें.....किसी भी तरह चुनाव जीतने पर आमदा पॉलिटिकल पार्टियां : चुनाव आयुक्त

वर्तमान में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति सरकार करती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में, ऐसी नियुक्तियों के लिए एक कॉलेजियम व्यवस्था होनी चाहिए। जैसा कि न्यायपालिका, सीआईसी और सीवीसी की नियुक्ति के लिए होता है ।

(भाषा)

Tags:    

Similar News