CJI को क्लीनचिट देने वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए : पूर्व सूचना आयुक्त

पूर्व सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने उच्चतम न्यायालय की आंतरिक जांच समिति की उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की हिमायत की है

Update:2019-05-07 18:30 IST

नयी दिल्ली: पूर्व सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने उच्चतम न्यायालय की आंतरिक जांच समिति की उस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की हिमायत की है, जिसमें शीर्ष न्यायालय की एक पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के निष्कर्ष हैं।

उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्षों को सार्वजनिक नहीं करने का ‘‘कोई कारण या कानूनी आधार’’ नहीं लगता है।

यह भी पढ़ें......विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को गृह मंत्रालय ‘black list’ से हटाया, ये है मामला

उन्होंने कहा कि इस देश के लोगों को पता चलना चाहिए कि तीन न्यायाधीशों वाली उच्चतम न्यायालय की आंतरिक जांच समिति ने यह कहकर पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को क्लीन चिट दे दी है कि उन्हें शिकायत में कोई दम नहीं नजर आया।

यह भी पढ़ें.....चुनावी महाभारत में प्रियंका को याद आए श्रीकृष्ण, PM मोदी पर जबर वार

आचार्युलू ने कहा कि सीजेआई और अन्य विशिष्ट जनों के मुताबिक इन आरोपों के पीछे ‘‘बड़ी साजिश’’ है।

उन्होंने कहा कि जनहित में लोगों को जानने का अधिकार है और अगर लगता है कि खासकर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के विवरण सार्वजनिक नहीं किए जा सकते तो संपादित कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए ।

(भाषा)

Tags:    

Similar News